नावाडीह पंचायत कमेटी के अध्यक्ष बने उदय
संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने के मकसद से झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक नावाडीह पंचायत...
इचाक प्रतिनिधि
संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने के मकसद से झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक नावाडीह पंचायत भवन में रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता दिनेश पासवान और संचालन इंद्रदेव गोप ने किया। निर्मल उर्फ नींबू मेहता बतौर अतिथि उपस्थित हुए। बैठक में संगठन को धारदार बनाने के चर्चा के उपरांत नावाडीह पंचायत कमेटी का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष उदय पासवान, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार राम, सचिव मार्कंडेय उपाध्याय, सह सचिव राजू राम, कोषाध्यक्ष बबलू उपाध्याय तथा संगठन मंत्री और मीडिया प्रभारी मिथिलेश यादव को बनाया गया। बैठक में मिथिलेश साव, मुकेश पासवान, तिलेश्वर साव, विजय राम, कुलदीप राम, कालू राम, लखन, इंद्रदेव यादव, सिकंदर यादव, विश्वजीत कुमार प्रजापति के अलावा कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।