पुलिस के बढ़ते दबाव देखकर शिवपुरी के मंदनमंडल हत्याकांड के दो आरोपी ने कोर्ट में किया सेरेंडर
हजारीबाग के लोहसिंघना थाना पुलिस ने शिवपुरी मनन मंडल हत्या मामले में लगातार छापेमारी की। पुलिस के दबाव के चलते चंदन कसेरा और उसके भाई रोहित कसेरा ने कोर्ट में सरेंडर किया। हत्या के मामले में 19 लोग...
हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर के लोहसिंघना थाना पुलिस शिवपुरी मनन मंडल हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों को पकड़ने लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए शिवपुरी मनन मंडल हत्याकांड के नामजद दो आरोपियो ने बुधवार कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिन आरोपियों ने कोर्ट में सिलेंडर किया है। उसमें चंदन कसेरा पूर्व मुखिया और उसके भाई रोहित कसेरा उर्फ जैकी के नाम शामिल है। पुलिस की कार्यवायी के डर से अन्य नामजद आरोपी फरार बताए जाते हैं। जिन्हें पकड़ने पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। क्या है पूरी घटना: शिवपुरी मुहल्ले में दिनदहाड़े मनमन कुमार मंडल की हत्या की गई थी। हत्या के बाद पिता के लिखित आवेदन ने 19 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था। जिसमें पुलिस अनुसंधान में 11 लोगों के नाम हटा दिए है। वहीं दो अन्य आरोपियों के नाम को जोड़ दिया है। उसमें उक्त हत्याकांड में आरोपी के रूप में चंदन कसेरा, ऋषभ कसेरा, अमित कुमार, दयानंद उपाध्याय, अमर कुमार, रोहित कसेरा, राकेश कुमार, छोटू कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार, सूरज कुमार सभी साकिन शिवपुरी के नाम को चिन्हित किए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।