अनियंत्रित ट्रक ने हाईवा को मारा टक्कर
बड़कागांव में 13 माईल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने कोयला लोडिंग के लिए जा रहे हाईवा को टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर को बचा लिया गया। ट्रक में सिमेंट लदा था। घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया,...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 7 April 2025 09:48 PM

बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव - हजारीबाग रोड स्थित 13 माईल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने कोयला लोडिंग के लिए जा रहा हाईवा को जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में ड्राइवर बाल बाल बचा। ट्रक में सिमेंट लदा हुआ था । वहीं मौजूद लोगों ने गाड़ी के स्टेरिंग में फंसे ड्राइवर को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मौके पर कोयला ट्रांसपोर्टिंग कर रही पीएनएम ट्रांसपोर्टिंग की वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पर सीआईएसएफ के जवान के प्रयास से सड़क जाम को हटाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।