विभावि ने किया पांच शिक्षकों का स्थानांतरण
हजारीबाग में विभावि ने पांच वरिष्ठ शिक्षकों का स्थानांतरण किया है। शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर नए कॉलेज में योगदान देने के लिए कहा गया है। लेकिन झारखंड में चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण...
हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि । विभावि ने पांच वरिष्ठ शिक्षकों का स्थानांतरण कर मंगलवार को अपराह्न 2 बजे इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी । साथ ही स्थानांतरित शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर संबंधित कॉलेज में योगदान देने की बात भी अधिसूचना में कहीं गई है। जिन वरिष्ठ शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है उसमें मुख्यालय स्थित पीजी हिंदी विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता को मॉडल कॉलेज चतरा, पीजी इतिहास विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ विकास कुमार को मार्खम कॉलेज आफ कॉमर्स हजारीबाग, पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा को श्री आरके महिला कॉलेज गिरिडीह, पीजी हिन्दी विभाग के डॉ सुबोध कुमार सिंह को डिग्री कॉलेज बरकट्ठा और पीजी मानव विज्ञान विभाग के डॉ गंगानाथ झा को रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ शामिल है। इधर झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। ऐसे में विरमित किए गए शिक्षकों के समक्ष असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन शिक्षकों को स्थानांतरित कालेजों में योगदान देना अब आसान नहीं होगा। बताया जाता है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद यदि शिक्षक योगदान करते हैं तो कही आचार संहिता का उल्लंघन का नया मामला तो नहीं बन जाएगा और कहीं वैसे शिक्षकों के समक्ष एक नयी समस्या तो खड़ी नहीं हो जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।