Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTraining Program on Vector-Borne Diseases Held in Vishnugadh

मच्छरजनित रोग से बचाव को लेकर सहिया को दिया गया प्रशिक्षण

विष्णुगढ़ में मच्छरजनित रोगों के प्रकोप से बचाव के लिए मंगलवार को सीएचसी सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 50 से अधिक स्वास्थ्य सहिया शामिल हुए। मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 10 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। क्षेत्र में मच्छरजनित रोग के बढ़ते प्रकोप से बचाव को लेकर मंगलवार को विष्णुगढ़ सीएचसी सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के करीब 50 से अधिक स्वास्थ्य सहिया शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद जिला क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि वैक्टरजनित रोगों में मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंफ्लाइलिटिस आदि रोग आते हैं। यह सभी रोग संक्रमित मच्छर के काटने से होता है। इससे बचाव के लिए रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य रूप से करना चाहिए। सभी सहिया इसे अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को बतायें। इसके अलावा घरों के आसपास गंदा पानी का जमाव से बचने, नाली में ढ़क्कन का प्रयोग करने की जरूरत पर बल दिया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, जिला भीबीडी सलाहकार मैमूर सुल्तान, मलेरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा, बीपीएम पुष्पा श्रीवास्तव, बीएएम प्रमोद कुमार समेत कई लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें