इचाक में दो बच्चों की मां ने फांसी से लटककर दी जान
इचाक के फ़ुरूक्का गांव में 31 वर्षीय सुषमा देवी ने घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगा ली। उनके पति सुनील तुरी काम के लिए बाहर गए हुए हैं। घटना की जानकारी तब मिली जब बच्चों और गोतनी ने कमरे में जाकर देखा।...
इचाक, प्रतिनिधि। इचाक के फ़ुरूक्का गांव में दो मासूम बच्चे की मां ने फांसी से लटककर जान दे दी। घरेलू कलह से तंग महिला ने शुक्रवार दिन में मौत को गले लगा लगा लिया। घटना के दिन मृतक महिला सुषमा देवी 31वर्ष पति सुनील तुरी दो गोतनी और बूढ़ी सास ससुर के साथ घर में थी। जबकि मृतिका के पति सुनील तुरी करीब सात आठ माह से मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ है। जो घटना की खबर सुनकर घर के लिए निकल चुका है। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक घर वालों को घटना की जानकारी तब हुई जब सुषमा के गोतनी और बच्चों ने उसके कमरे में झांका तो देखा कि सुषमा फांसी से लटकी हुई है। मृतिका का एक बेटा सिराज सात साल जबकि बेटी पांच साल की है। जो मां के मौत से फूटफूट कर रोने पर विवश है।मृतिका सुषमा का माइका बिहार के किसी जिले में है। उसके माइके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। माइके वाले फुरुक्का के लिए निकल चुके है। मामले की सूचना पुलिस को है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई कारण कि थाना प्रभारी संतोष कुमार के क्राइम मीटिंग में होने के कारण स्विच ऑफ मिला। मृतका के शव को पति और माइका वाले के आने के इंतजार में शुक्रवार शाम तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।