डॉक्टरों की टीम ने किया कुमार गौरव के शव का पोस्टमार्टम
हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव को गोली लगी। उन्हें आरोग्यम अस्पताल में लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें बचा नहीं सके। पोस्टमार्टम के लिए शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस...

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि कुमार गौरव का पोस्टमार्टम एचएमसीएच में मेडिकल की टीम ने किया। टीम का नेतृत्व डॉ अभिषेक पराशर ने किया। बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। विदित हो कि फतहा चौक के पास एनटीपीसी के इंफ्रा माइनिंग विभाग में कार्यरत डीजीएम कुमार गौरव को गोली लगने की सूचना के बाद आरोग्यम अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार के साथ अन्य अधिकारी भी पहुंचे। हालांकि घटना के तुरंत बाद ही एसपी अरविंद कुमार छापमारी के लिए निकल गए। उनके साथ एसडीएम राजकिशोर, एसडीपीओ सदर अमित आनंद, अंचल इंस्पेक्टर नंदकिशोर साहू, सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर, लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार सहित कई लोग पहुंचे थे। एनटीपीसे अधिकारी भी पहुंचे। इधर चिकित्सकों ने उसे तुरंत ऑक्सीजन लगाकर इलाज शुरू कर दिया। एनटीपीसी के अधिकारी भी अस्पताल जुटे रहे। डॉक्टरों की टीम ने काफी देर तक उनका इलाज किया लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके। वहीं अस्पताल प्रबंधक ने भी अंजान लोग और बाहरी लोग को अस्पताल में घुसने से थोड़ी देर के लिए रोक दिया। एनटीपीसी के परियोजना पदाधिकारी फैज़ तैयब ने बताया कि यह घटना सिर्फ और सिर्फ दहशत फैलाने के लिए किया गया है। पूरी सुरक्षा के बीच कुमार गौरव के शव के शव को आरोग्यंम अस्पताल से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बता दे कि बड़कागांव में कॉल परियोजना चालू होने के बाद से घटनाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पूर्व भी चट्टी बरियातू में पीएनएम कंपनी का ट्रांसपोर्टर के संचालक बिपिन मिश्र को रांची में गोली मारी गई थी। वह इलाज रत हैं। कई लोग इस घटना को रांची की घटना से जोड़कर भी देख रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।