Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Road Accident in Jaunpur Uttar Pradesh Claims Seven Lives

यूपी में हादसे के शिकार सात श्रद्धालुओं के शव पहुंचते ही गांवों में मचा कोहराम

बीते बुधवार की देर रात्रि उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुए सड़क हादसे में सात लोगों का शव शनिवार को सुबह जैसे ही एंबुलेंस से गांव पहुंचा कि पूरे गांव मे

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 23 Feb 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में हादसे के शिकार सात श्रद्धालुओं के शव पहुंचते ही गांवों में मचा कोहराम

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। बीते बुधवार की देर रात्रि उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुए सड़क हादसे में सात लोगों का शव शनिवार को सुबह जैसे ही एंबुलेंस से गांव पहुंचा कि पूरे गांव में कोहराम मच गया। देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई । चीख पुकार से पूरा क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया । मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के कंडसार गांव में एक साथ तीन शव के पहुंचते ही चीख पुकार से पूरा क्षेत्र में मातम सा छा गया । परिजन के साथ साथ गांव वाले भी रो पड़े। कंडसार गांव में रंजीत यादव और उसके पुत्र अनुराग यादव का शव एक ही घर से जब श्मशान घाट के लिए निकला तो हर कोई ग्रामीण महिला पुरुष की आंखें नम हो गई । वहीं उसी गांव मतिया देवी पति रामखेलावन सिंह का शव भी उसी श्मशान घाट में पहुंचा जहां पंर तीनों का अंतिम संस्कार किया गया । रंजीत और अनुराग का मुखाग्नि बंशी यादव ने जबकि मतिया देवी का मुखाग्नि उनके एकलौता पुत्र धीरेन्द्र कुमार ने दिया ।वही उसी कंडसार पंचायत स्थित नवादा गांव में केसिया देवी का मुखाग्नि उनके पति गिरधारी यादव ने दिया ।जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार में पवन यादव,बड़कागांव में बेबी देवी और कटकमदाग थाना क्षेत्र के लुटा सलगांवा में नितेश राणा का भी अंतिम संस्कार किया गया। शव पहुंचने की जानकारी मिलते ही हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल,सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बीडीओ नवीन भूषण कल्लू,सीओ अनिल कुमार गुप्त, थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार , जिला परिषद सदस्य मंजू नंदनी , मुखिया वीणा देवी , पूर्व मुखिया रामकुमार मेहता , किशोरी राणा,राकेश सिंह, संजय सिंह, रंजीत यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, अशोक राणा,नारायण साव आदि शोक व्यक्त करने पहुंचे औऱ परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया।राकेश सिंह,रामकुमार मेहता,संजय सिंह,रामानुज सिंह ने अन्त्येष्टि की व्यवस्था में अहम भूमिका निभायी।

एक साथ सजी पिता व पुत्र की अर्थी

इस घटना में अपनी जान गवांने वाले एक पांच वर्षीय मासूम बच्चा अनुराग यादव और उसके पिता रंजीत यादव का एक साथ अर्थी सजायी गयी। इस दृश्य ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। गांव में एक साथ तीन लोगों की अर्थी उठने पर शमशान घाट का माहौल गमगीन था। पिता और पुत्र की एक साथ अंत्येष्टि की गई, जो और भी दिल दहलाने वाला था।श्मशान घाट मे अंतिम संस्कार कर ही रहे थे कि बंशी यादव की पत्नी की मौत की सुचना आ गई। जिसके बाद माहौल और भी गमगीन हो गया।

सांसद व विधायक ने जताया दुख,मदद का दिया आश्वसन

हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल , सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह झारखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क करेंगे, ताकि मृतकों के परिवारों को नियमानुसार सहायता प्राप्त हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दिलवाने की कोशिश करेंगे। इसके साथ बीडीओ नवीन भूषण कुल्लू,सीओ अनिल गुप्ता ने भी इस मामले में एक रिपोर्ट तैयार करने का फैसला लिया और इसे जिले के वरीय अधिकारियों को भेजने की बात कही ताकि हिट एवं रन केश के तहत मृतकों के परिजनों को मुवावजा मिल सके। इस हादसे के बाद कंडसार, नवादा, लुटा सलगावां ,सिलवाकर और बड़कागांव गांव के सभी ग्रामीण भी दुःखी है।लोगों ने शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पूरे गांव के लोग अन्त्येष्टि में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें