अपडेट: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत , विरोध में सड़क जाम
कटकमसांडी में एक सड़क दुर्घटना में झगरबांध निवासी मिथिलेश गंझु की मौत हो गई। वह मोटरसाइकिल से रुका था तभी एक बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस ने बोलेरो...
कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेंदी गांव के पास देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । युवक की पहचान झगरबांध निवासी मिथिलेश गंझु के रूप में की गई । हादसे की सूचना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया गया। बताया जाता है कि मिथिलेश गंझु मोटरसाइकिल से कहीं गया था । वह सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ा कर रुका हुआ था । इसी दौरान एक बोलेरो ने उसे चपेट में ले लिया जिसमें उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई । इस संबंध में कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि घटना के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है ।वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया । पुलिस बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है।
पेलावल पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो दिनों में चार लाख 20 हजार की राजस्व वसूली की
कटकमसांडी। प्रतिनिधि
पेलावल पुलिस ने दो दिनों तक लगातार वाहन चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने चार लाख 20 हजार का राजस्व वसूली की गयी। पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस अभियान में पुलिस ने जहां एक ओर सरकार के खाते में राजस्व जमा किया ।वहीं गलत रुप से वाहन चला रहे लोगों को चेतावनी देकर यह कहते हुए छोड़ा गया कि आगे से इस प्रकार से गलती नहीं करेंगे ।ओपी प्रभारी ने बताया कि यह अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।