Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Road Accident Claims Mother and Son Lives in Gorhar Locals Protest for Compensation

शव के साथ सड़क निर्माण एजेंसी से की मुआवजे की मांग

गोरहर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पति और ग्रामीणों ने कंपनी राजकेशरी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय के बाहर धरना दिया, मुआवजे की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 6 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
शव के साथ सड़क निर्माण एजेंसी से की मुआवजे की मांग

बरकट्ठा प्रतिनिधि। गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरहर पुल के पास सोमवार को हुई सड़क हादसे में मां और पुत्र की दर्दनाक मौत हुई। इसके बाद मृतक के पति भोली साव समेत ग्रामीणों ने सिक्सलेन चौड़ीकरण कार्य करा रही कंपनी राजकेशरी प्राइवेट लिमिटेड सह कौशल इंजीनियरिंग के कोसमा स्थित कैंप कार्यालय में पहुंच कर मुआवजे की मांग को लेकर मेनगेट पर धरना पर बैठ गए। मौके पर गोरहर थानाप्रभारी सोनू कुमार, बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव, बेलकपी मुखिया प्रतिनिधि सह आंदोलनकारी धीरेन्द्र पाण्डेय, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा, पूर्व जिप प्रतिनिधि केदार साव, संजय साव, शंकर साव समेत आदि लोग मौजूद थे।

मौके पर लोगों ने बताया कि अगर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो बाध्य होकर कंपनी के कार्य को बंद करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा। धीरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि कंपनी की लापरवाही से अबतक दर्जनों लोगों की जान चली गई है। लेकिन कंपनी में सुरक्षा मानकों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। खबर लिखे जाने तक कंपनी और लोगों के बीच कोई बातचीत नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें