Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागTragic Road Accident Claims Lives of Two Youths in Tati Jharia

टाटीझरिया के कोल्हू के दो युवकों की मौत से कोल्हू और आसपास गांव में पसरा रहा मातम

टाटीझरिया थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पप्पू कुमार और मनीष कुमार बुलेट पर जा रहे थे, जब चौहान बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। घटना के बाद गांव में मातम फैल गया और परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 23 Nov 2024 02:29 AM
share Share

दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया थाना क्षेत्र के कोल्हू निवासी पप्पू कुमार 28 वर्ष पिता नारायण महतो और मनीष कुमार 23 वर्ष पिता लखन प्रसाद के गोरहर के पातितिरी मोड में गुरुवार को सड़क हादसे में दो युवक की हुई मौत से कोल्हू और आसपास गांव में शुक्रवार को मातम पसरा रहा है। दोनों बाईक सवार युवकों की मौत चौहान बस की चपेट में आने से हो गई थी। पप्पू कुमार और मनीष कुमार के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बुलेट संख्या जेएच 02 बीपी 8612 से जा रहे थे, पीछे से आ रही बस युवकों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे की दोनों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दोनों युवक एक ही परिवार के हैं जो रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं। घटना को लेकर गोरहर थाने में दो अलग-अलग आवेदन दिया गया है। पहला आवेदन पप्पू कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी द्वारा और दूसरा आवेदन मनीष कुमार के पिता लखन प्रसाद द्वारा दिया गया है। शुक्रवार को बडी संख्या में युवकों के परिजन और जनप्रतिनिधि गोरहर थाने में जमे रहे। थाना द्वारा विशेष पहल नहीं किए जाने के कारण लोग शव को पोस्टमार्टम में जाने नहीं दे रहे थे। लोगों ने थाने का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना था कि पहले बस को पकड़ा जाए, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। जिससे लोग काफी आक्रोशित थे। कुछ देर सड़क को थाने के सामने जाम भी कर दिया गया। बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान टाटीझरिया प्रमुख संतोष मंडल, कैलाशपति सिंह, एमके पाठक, उपेंद्र पांडेय, महेश अग्रवाल, मुकेश मंडल, पंकज मंडल, लालचंद प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें