कमाऊ बेटे का शव गांव पहुंचते ही दहाड़ मारकर रो पड़ी मां
इचाक के मगुरा गांव निवासी 22 वर्षीय कारण कुमार मेहता की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह पुणे काम के लिए जा रहा था और अपने दो दोस्तों के साथ लौटते समय टेलर की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मां कपूर देवी...
इचाक, प्रतिनिधि। इचाक के मगुरा गांव निवासी धनेश्वर मेहता के कमाऊ बेटे कारण कुमार मेहता 22 वर्ष का शव गांव पहुंचते ही मृतक की मां कपूर देवी दहाड़ मारकर रो पड़ी।करण दो भाई और एक बहन में छोटा था। इस साल उसका विवाह होना था। इससे पूर्व उसकी मौत सड़क हादसा में हो गया। जिसका पछतावा घर वालों को हमेशा रहेगा। कारण 19 जनवरी को काम करने पुणे निकलने वाला था। इसी सिलसिले में वह दो साथियों को लेकर पदमा के तिलीर निवासी ठेकेदार से मिलकर वापस गांव लौट रहा था। इसी बीच शनिवार की संध्या दाऊजी नगर के पास एनएच 33 पर टेलर के चपेट में आ गया। घटना में करण को छाती में गंभीर चोटें आई थी। क्योंकि बाइक को कारण ही चल रहा था।घटना में बाइक के पीछे बैठे उसके दो दोस्त सचिन कुमार मेहता और जिंबॉब्वे कुमार घायल हो गए।घटना में सचिन का पैर टूटा तो जिंबॉब्वे के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज जारी है। घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक करण, जिंबॉब्वे और सचिन ठेकेदार के साथ काम करने पुणे निकलने वाले थे जिसके कारण उससे मिलने तीलीर गए थे। घटना के बाद तीनों सड़क पर अचेत अवस्था में गिर पड़े।सूचना के बाद पदमा पुलिस और एनएचएआई कर्मियों के सहयोग से तीनों को अस्पताल ले जाने के क्रम में करण ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वह दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई मंगल मेहता मुंबई में राजमिस्त्री है।जो घटना की खबर के बाद घर के लिए निकल चुका है। मृतक का अग्नि संस्कार रविवार रात्रि में किया गया मुखा अग्नि पिता धनेश्वर मेहता ने दी शव यात्रा में गौतम कुमार मेहता के अलावा कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।