चरही में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल
चरही थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ के पास एक दुर्घटना में मांडू निवासी ऑटो चालक ज्योति कुमार की मौत हो गई। अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने के बाद, उसे गंभीर चोटें आईं। तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी...

चरही प्रतिनिधि चरही थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ के पास सोमवार को हुई दुर्घटना में मांडू निवासी ज्योति कुमार की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग भेजा दिया। स्थानीय लोगों ने कहा की एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से ज्योति कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। ज्योति कुमार ऑटो ड्राइवर था जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी। रामगढ़ की ओर से आ रही बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि रामगढ़ की ओर से ही आ रही है एक कंटेनर गाड़ी ने बोलेरो को कर मार दी।
टक्कर से बोलेरो डिवाइडर के दूसरी ओर फॉर्च्यूनर और एक अन्य गाड़ी को टक्कर मार दी । जिससे गाड़ी में सवार व्यक्ति घायल हो गए। बाजार के दिन अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी वाहनों को जहां तहां पार्क कर देते हैं । जिससे सड़क संकीर्ण हो जाती है और आवागमन भी कठिन हो जाता है । बाजार के दिन लोगों की काफी भीड़ रहती है ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।