Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Accident Claims Eight Lives During Kumbh Mela Journey in Katkamsandi

शनिवार को बेटे और पोते को तो रविवार को पत्नी का बंशी यादव ने किया दाह संस्कार

कटकमसांडी में कुंभ यात्रा के दौरान एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। बंशी यादव ने अपने बेटे, पोते और पत्नी को खो दिया। अंतिम संस्कार के दौरान परिवार में मातम छा गया। शनिवार को कंडसार गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 24 Feb 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
शनिवार को बेटे और पोते को तो रविवार को पत्नी का बंशी यादव ने किया दाह संस्कार

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कुंभ यात्रा में गए कटकमसांडी के कंडसार और आसपास के आठ लोगों की मौत ने हर किसी को जहां एक ओर गमगीन कर रखा है वहीं बंशी यादव के लिए यह विपत्ति का पहाड़ बन गया है। इस हादसे में उन्होंने अपने बेटे पोते और पत्नी को खो दिया है। शनिवार को छोटे पुत्र रंजीत यादव और पोता अनुराग यादव को मुखाग्नि देकर बंशी यादव रविवार को वाराणसी में पत्नी धनुवा देवी की भी मुखाग्नि दी । इस मौके पर बंशी यादव के बड़े पुत्र राजू यादव और मझिले पुत्र पपुल यादव ,राजू यादव की पत्नी सहित 15 से 20 लोग शामिल थे । 23 फरवरी को बनारस में दोपहर एक बजे अंतिम संस्कार किया गया । बताया जाता है कि शनिवार को कंडसार गांव में बंशी यादव पुत्र और पोते की अंतिम संस्कार करने के दौरान घायल पत्नी धनुवा देवी की मौत की खबर आ गई थी । जिसके बाद सभी लोग उसी दिन शनिवार को बनारस के लिए निकल पड़े । फिर रविवार को बनारस में उनका अंतिम संस्कार कर घर वापस लौट रहे हैं। बताया जाता है कि बीते बुधवार की देर रात्रि उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुए सड़क हादसे में अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें सात लोगों का शव शनिवार को सुबह अपने अपने पैतृक गांव पहुंचा जिसके बाद चीख पुकार से पूरा क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया ।मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के कंडसार गांव में एक साथ तीन शव के पहुंचते ही चीख पुकार से पूरा क्षेत्र में मातम सा छा गया । परिजन के साथ साथ गांव वालों के भी आंखों से आंसू छलकने लगा । कंडसार गांव में रंजीत यादव और उसके पुत्र अनुराग यादव का शव एक ही घर से जब श्मशान घाट के लिए निकला तो हर कोई ग्रामीण महिला पुरुष की आंखें नम हो गई ।वहीं उसी गांव मतिया देवी पति रामखेलावन सिंह का शव भी उसी श्मशान घाट में पहुंचा जहां पंर तीनों का अंतिम संस्कार किया गया । रंजीत और अनुराग का मुखाग्नि बंशी यादव ने जबकि मतिया देवी का मुखाग्नि उनके एकलौता पुत्र धीरेन्द्र कुमार ने दिया ।वही उसी कंडसार पंचायत स्थित नवादा गांव में केसिया देवी का मुखाग्नि उनके पति गिरधारी यादव ने दिया ।जबकि मुफासिल थाना क्षेत्र के सिलवार में पवन यादव,बड़कागांव में बेबी देवी और कटकमदाग थाना क्षेत्र के लुटा सलगांवा में नितेश राणा का भी अंतिम संस्कार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें