Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTraffic Relief Achieved in Chouparan with Police Deployment

चौपारण में लगातार जाम से बचाने के लिए युवकों ने संभाला मोर्चा

चौपारण में जाम की स्थिति से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि जाम पॉइंट को चिन्हित किया गया है, जिससे सड़क पर वाहनों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 22 Feb 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
चौपारण में लगातार जाम से बचाने के लिए युवकों ने संभाला मोर्चा

चौपारण, प्रतिनिधि। चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के आग्रह पर चौपारण, पवई, महूदी, नरैना, पिपरा आदि स्थल पर स्थानीय लोग जाम लगने की स्थिति में तुरंत सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाल ले रहे है। खास कर चौपारण के दर्जनों युवक लगातार चतरा मोड़, घाटी में जाम पुलिस जवानों के साथ सक्रिय है। अतिरिक्त पुलिस बल की हुई है तैनाती : डीएसपी

इस संदर्भ में बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कहा कि जाम के कारण राहगीरों व स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जाम से राहत दिलाने के लिए हमने जाम पॉइंट को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। जिसका परिणाम हुआ कि जाम से थोड़ी राहत मिली है। लगातार जाम का सामना कर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग दो मार्ग के राहगीरों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। महज चार से पांच दिन पहले औसतन हरेक दिन बरही से चोरदाहा तक सड़क पर वाहनो की लंबी कतार लगी रहती थी लेकिन पुलिस प्रसाशन की मुस्तैदी ने जाम से थोड़ी राहत दिलाई। शनिवार को सड़क पर वाहन फर्राटे भरती दिखी। हालांकि पहले की तरह निर्माणाधीन सड़क के कारण थोड़े बहुत जाम देखने को मिल रहा है। प्रयागराज आने जाने वाले वाहनो को जाम का सामना किये बिना अपने मंजिल की ओर बढ़ रहे है। शनिवार को सुबह से शाम तक सड़क पर सामान्य रूप से वाहनो का परिचालन होता रहा। प्रयागराज से बंगाल लौट रहे एक श्रद्धालु ने बताया कि हमारे दोस्तो ने बताया था कि चोरदाहा से बरही पहुंचने में आपको एक दिन लग जाएगा लेकिन आज हम जब लौट रहे है तो महज 20 मिनट में दनुआ घाटी पार कर आये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें