Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTraffic Jam Crisis at Barhi Chowk Urgent Solutions Needed for Smooth Flow

रोज रोज बरही चौक जाम होने से लोग परेशान

बरही चौक पर वाहनों के जाम से लोग परेशान हैं। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण यह समस्या और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों और आपातकालीन सेवाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 22 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
रोज रोज बरही चौक जाम होने से लोग परेशान

बरही, प्रतिनिधि। बरही चौक पर रोज रोज वाहनों के जाम से लोग परेशान हैं। अब सड़क जाम समस्या बन गई है। समस्या को दूर करने के कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। महाकुंभ जाने वाले और लौटने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण पिछले एक माह से लगातार वाहनों का जाम लग रहा है। जाम के कारण स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और आपातकालीन सेवाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बरही चौक राष्ट्रीय महत्व का चौराहा है। जीटी रोड जहां कोलकाता से दिल्ली को जोड़ती है वहीं राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 और 33 बिहार के नेपाल सीमा से झारखंड और छत्तीसगढ़ को। महाकुम्भ मेला के पूर्व भी बरही में सड़क जाम की समस्या थी। झारखंड के विभिन्न स्थानों से लोहा, कोयला और अन्य मिनरल ढ़ोने वाले बड़े बड़े मालवाहक 16 चक्का से लेकर 22 चक्का वाले चलते हैं। बड़े मालवाहक ट्रकों को टर्निंग लेने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है जो बरही चौक पर नहीं है। वाहनों के लगातार चलने से बड़े मालवाहकों को टर्निंग लेने में दिक्कत होती है और वे बरही चौक पर ही खड़े हो जाते हैं, जिसके कारण वाहनों का लंबा जाम लग जाता है। लोग बताते हैं कि बरही चौक पर जाम लगने का एक कारण जहां ट्रैफिक पुलिस का नहीं रहना है वहीं बड़े और भारी मालवाहक वाहन भी जाम के कारण बनते हैं। बड़े बड़े वाहनों को गुजरने के लिए बरही चौक का चौड़ीकरण कराना ही जाम से मुक्ति का स्थायी सामाधान हो सकता है। बरही के भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी ने बरही में रिंग रोड बनाने की मांग करते हुए कहा कि बरही चौक को जाम से स्थायी सामाधान दिलाने के लिए रिंग रोड बनाना जरूरी हो गया है। जब रिंग रोड बन जाएगा तब भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। जिससे चौक पर दबाव कम होगा और यातायात सुचारू रूप से चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें