सड़क पर खड़े रहते हैं ट्रक, लगातार हो रहे हादसे
चौपारण (हजारीबाग) में सर्विस रोड पर ट्रकों और ट्रेलरों का अवैध जमावड़ा आम नागरिकों के लिए जानलेवा बन रहा है। होटल संचालकों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क पर खड़े वाहनों को हटाया जा सके।...

चौपारण (हजारीबाग)। राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर सर्विस रोड का निर्माण कराया जाता है। लेकिन चौपारण प्रखंड के पाण्डेयबारा, सरदारपुर, चौपारण, सियरकोणी और चोरदाहा के आसपास संचालित लाइन होटलों के पास सर्विस रोड की स्थिति इसके ठीक विपरीत है। यहां प्रतिदिन ट्रकों और ट्रेलरों का अवैध जमावड़ा लगा रहता है, जो सड़क से गुजरने वाले आम नागरिकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इन लाइन होटलों के सामने सड़क पर खड़े ट्रकों और ट्रेलरों के कारण सड़क संकरी हो जाती है। एक तरफ डिवाइडर और दूसरी तरफ खड़े वाहनों के बीच से गुजरना राहगीरों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। तेज रफ्तार से आने वाले वाहनों के बीच जरा सी चूक भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है, जिससे जान तक जा सकती है। बीते आंकड़ों पर गौर करें तो कई सड़क दुर्घटनाओं में सड़क पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहन प्रमुख कारण रहे हैं।
होटल संचालकों को नोटिस देकर की जाएगी कार्रवाई: थाना प्रभारी
चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि सर्विस रोड और सड़क पर खड़े वाहनों को नियमित रूप से हटाने का कार्य किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि अब होटल संचालकों को नोटिस जारी कर सर्विस रोड पर वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी जाएगी। इसके बावजूद यदि सर्विस रोड पर वाहन खड़े पाए जाते हैं, तो होटल संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।