जिले में ट्रैफिक की कमान संभाल रहे होमगार्ड के जवान
हजारीबाग में आम लोग सड़क जाम से परेशान हैं। चुनावी ड्यूटी के कारण ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की कमी से होमगार्ड के जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। वे ट्रैफिक नियमों के प्रति...
हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि शहर में इन दिनों आम लोग सड़क जाम से हलकान हैं। ट्रैफिक थाना के अधिकारियों और कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगाने के कारण होमगार्ड के जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था की कमान सौपी गई है। इस कारण आए दिन सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। शहर के चौक चौराहा पर तैनात होमगार्ड के जवानों को वर्दी में देखने के बावजूद ज्यादातर लोग तेज रफ्तार से सड़कों पर वाहन लिए जैसे तैसे वहां निकल जा रहे हैं। कोई रोक-टोक करने पर रुकने वाला नहीं है।
ऐसे में शहर में बार-बार सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान शहर मे जाम की समस्या पर अंकुश नहीं लग पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि होमगार्ड के जवान ट्रैफिक नियमों से अप्रशिक्षित रहे हैं। उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी नहीं है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले चालक के विरुद्ध क्या कार्रवाई करनी है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना की राशि कैसे वसूली करनी है। उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वह चालान भी नहीं काट सकते हैं। इस कारण शहर में दो पहिया वाहनों की चेकिंग बंद हो गई है। लोग नियमों को तोड़कर बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड बाइक चला रहे हैं बाईक चला रहे हैं। शहर के किसी चौक चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल भी नहीं है। जिस सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है और वाहन चलाने वाले लोग परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।