कटकमदाग प्रखंड से तीन खिलाड़ियों का हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
हजारीबाग जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिताओं में कटकमदाग प्रखंड के तीन खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। अंडर-14 में लक्ष्य कुमार और अंडर-19 में राज कुमार का चयन हुआ। वहीं, बालिका वर्ग में...
कटकमसांडी, प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला स्तरीय- खेलो झारखण्ड के विभिन्न प्रतियोगिताओं में कटकमदाग प्रखंड के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया । सभी चयनित खिलाड़ी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, खपरियांवा के है । साथ ही जिला स्जितरीय प्रतियोगिता में जिन छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। इनमें से अंडर - 14 बालक वर्ग हर्डल 110 मीटर में लक्ष्य कुमार स्नेही , अंडर-19 में राज कुमार को चयनित किया गया है। जबकि बालिका वर्ग में अंडर-19 के 400 मीटर रिले में अस्मिता धान, सपना धान, सपना कुमारी तथा शहजानिया प्रवीण का चयन किया गया है। वहीं जिला स्तरीय अंडर-19 वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अपनी शानदार जीत का प्रदर्शन करते हुए रौशन कुमार, रॉकी कुमार और अनिकेत कुमार ने अपना नाम राज्य स्तरीय टीम के लिए दर्ज कराया है। छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीति रानी ने सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इसी प्रकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। जबकि इस सफलता पर शिक्षक रंजीत कुमार, हेमलता विष्ट, कंप्यूटर शिक्षक मंटू शर्मा, शारीरिक शिक्षक मृतुंजय वैष्णव जितेन्द्र कुमार,अभय कुमार, दीपक कुमार अमरेंद्र कुमार आदि खुशी जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।