बड़कागांव के हरली ऐतिहासिक रामनवमी मेला में उमड़ा जनसैलाब
हरली मेले में रामनवमी के अवसर पर हजारों राम भक्तों ने भाग लिया। 83 वर्षों से चल रहे इस मेले में लाठी तलवार चलाने का कौशल दिखाया गया। मेले में विभिन्न झांकियों को पुरस्कार प्रदान किया गया और सुरक्षा के...

बड़कागांव, प्रतिनिधि। रामनवमी के अवसर पर 83 वर्षों से आयोजित हरली मेला में रविवार को हजारों राम भक्तों का जनसैलाब पहुंचकर मेले में लाठी तलवार चलाने के कौशल का प्रदर्शन किया। हरली रामनवमी महासमिति की ओर से झांकी को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए हौसले को बुलंद किया गया। मेले की निगरानी मंच के माध्यम से किया गया। जिसकी अध्यक्षता महासमिति अध्यक्ष महेंद्र महतो ने की। संचालन केशवनाथ महतो एवं उमेश दांगी ने किया। मंच का उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल एवं विधायक रौशन लाल चौधरी ने फीता काटकर किया और अखाड़ों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। मेले में विभिन्न जगहों से आने वाले झांकी व राम भक्तों को हरली हाईस्कूल मोड़, हरली विवाह भवन चौक एवं हरली शिव मंदिर चौक में स्वागत कर मेला स्थल लाया गया। वही त्यौहार को शांतिपूर्वक, हर्ष उल्लास के साथ मनाने को लेकर बड़कागांव प्रशासन व पुलिस अलर्ट रहे। जिसको लेकर प्रखंड के दर्जनों स्थानों पर जिला प्रशासन के निर्देश में सीसी कैमरा लगाकर निगरानी की गई। रामनवमी त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर एसडीपीओ पवन कुमार, सीओ मनोज कुमार ,बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल के नेतृत्व में तथा पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार एवं थाना प्रभारी नेमधारी रजक के देखरेख में रैपिड एक्शन फोर्स का भ्रमण कराया गया। मौके पर महेन्द्र महतो ,सदस्य सुनिता देवी,लोकसभा संसाद प्रतिनिधि सतेंद्र नारायण सिंह, पूनम साव, कृष्णा राम, उमेश दांगी, मुखिया रंजीत कुमार, जयनारायण महतो, जुगनू सिंह, मुखिया कविता देवी,पंसस कोशिला देवी, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।