Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागThieves Break into Ratanpur Post Office Cash and Lock Stolen

शाखा डाकघर रतनपुर में ताला तोड़कर चोरी

इचाक के रतनपुर शाखा डाकघर में बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी की। रविवार-सोमवार की रात हुई इस घटना में 3500 रुपये और डाकघर का ताला चुराया गया। जांच में पता चला कि यह घटना पेशेवर चोरों का काम नहीं, बल्कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 30 Sep 2024 05:15 PM
share Share

इचाक, प्रतिनिधि। इचाक क्षेत्र के शाखा डाकघर रतनपुर में ताला तोड़कर बदमाश नशेड़ियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने रविवार सोमवार की रात घटना को अंजाम दिया। सुबह पीडीएस डीलर उमाकांत मेहता मनोज मेहता जय नारायण प्रसाद मेहता जब रतनपुर स्थित बजरंगबली चौक पहुंचे, तो शाखा डाकघर का दरवाजा खुला देखकर पोस्टमास्टर सुमित कुमार को फोन से जानकारी दिया। जिसके बाद सुमित कुमार ने सुपरिटेंडेंट हजारीबाग और उप शाखा डाक इचाक के पोस्टमास्टर राज सेठी को घटना की जानकारी देते हुए खोजबीन करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि खाता खोलने के लिए नए फार्म के साथ सात ग्राहकों से फार्म के साथ लिए गए थे। जिसमे प्रति फॉर्म 500 के हिसाब से 3500 नकद और डाक घर का ताला बदमाश अपने साथ ले भागे। तलाशी लेने पर पाया गया कि बदमाशों ने सरकारी दस्तावेज के छेड़छाड़ नहीं किया है। रतनपुर डाकघर में चोरी की पहली वारदात है। घटना को लेकर आसपास के लोग हतप्रभ हैं। लोगों ने कहा कि यह कोई पेशेवर नहीं बल्कि बीएस पीने वाले बदमाशों का काम है। जो बीएस खरीद कर पीने के लिए पैसे नहीं मिलने पर इस प्रकार के छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम देकर चोरी के पैसे से नशा करते हैं। ऐसे युवा अपनी जिंदगी को खराब कर लेते हैं समाचार लिखे जाने तक इचाक थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें