कदमा देवी मंडप से दान पेटी की चोरी, डेढ़ साल में तीसरी घटना
कटकमसांडी के देवी मंडप में एक चोर ने दान पेटी चुराई, जिसमें लगभग 15,000 रुपये थे। घटना बुधवार रात 8:30 बजे हुई और सुबह पुजारी ने देखा कि दान पेटी गायब है। सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा कैद हो गया है...

हजारीबाग/कटकमसांडी, हिटी। कटकमदाग थाना क्षेत्र के कदमा स्थित देवी मंडप में बुधवार रात 8:30 बजे दान पेटी की चोरी की गई। गुरुवार सुबह 9 बजे जब देवी मंडप के पुजारी मंदिर पहुंचे तब उन्हें उन्होंने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और दान पेटी गायब है। यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। सीसीटीवी के अनुसार एक कर देवी मंडप में घुसकर दान पेटी को तोड़कर ले जाने का प्रयास किया। दान पेटी नहीं टूटा तो चोर ने एक रोड कहीं से लाकर दान पेटी को उसके जगह से उखाड़ दिया। देवी मंडप के पुजारी धीरज पांडे ने बताया कि दान पेटी में करीब 15000 थे। जिसे चोर ने उखाड़ कर ले गया। उन्होंने यह भी बताया कि डेढ़ साल में यह तीसरी बार यह घटना घटी है। इससे पूर्व भी दो बार दान पेटी की चोरी हो चुकी है जिसकी लिखित शिकायत थाना में दिया गया था। इस बार सीसीटीवी में चोर का चेहरा कैद हो गया है। उन लोगों ने चोर की पहचान कर ढूंढ़ लेने का भी दावा किया है। इधर कटकसांडी प्रतनिधि के अनुसार दान पेटी नहीं टूटी तो चोर ने एक रॉड कहीं से लाकर दान पेटी का एक भाग उखाड़ दिया।देवी मंडप के पुजारी धीरज पांडेय ने बताया कि दान पेटी में करीब पंद्रह हज़ार रुपये थे। जिसे चोर ने उखाड़ कर ले गया। इससे पूर्व भी दो बार दान पेटी की चोरी हो चुकी है। इसकी लिखित शिकायत थाना में दिया गया था। चोरी करते सीसीटीवी में चोर का चेहरा कैद हो गया है। इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के देखने के बाद चोर की पहचान कर ली गयी है। शीघ्र उे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा।
फोटो एके पी1 सीसीटीवी में कैद चोरी की घटना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।