कटकमसांडी के शाहपुर योगेश्वर पहाड़ी शिव मंदिर में लगातार चौथी बार चोरी , ग्रामीणों में नाराजगी
कटकमसांडी के शाहपुर स्थित योगेश्वर पहाड़ी शिव मंदिर में चोरी हुई है। अपराधियों ने दान पेटी तोड़कर सभी पैसे चुरा लिए। यह चौथी बार है जब मंदिर को निशाना बनाया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस से सुरक्षा...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित प्रसिद्ध योगेश्वर पहाड़ी शिव मंदिर में रविवार की देर रात चोरी हो गई । इससे पहले भी तीन बार चोरी की घटना घट चुकी है । अपराधियों ने मंदिर में रखी दान पेटी को तोड़कर उसमें जमा पूरी राशि लेकर फरार हो गये ।यह घटना उस समय हुई जब मंदिर परिसर में कोई मौजूद नहीं था। चोरी की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और घटना पर नाराजगी व्यक्त किया ।ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब मंदिर को निशाना बनाया गया है।
इससे पहले भी तीन बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें मंदिर में तोड़फोड़ कर दान पेटी से राशि चुराई गई थी। पिछली घटनाओं में मंदिर से एम्पलीफायर और घंटा जैसी जरूरी सामग्रियां भी चोरी हो गयी थी।हर बार पुलिस को सूचना देने के बावजूद अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।शाहपुर के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि मंदिर में बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जाय और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय। इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा के लिए स्थायी प्रबंध किए जाने की भी मांग की गई है ,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबलभ कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नही है।मामला संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच-पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।