Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTCS Campus Recruitment Drive at Vibhavi University 500 Candidates Targeted

विभावि में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का कैंपस भर्ती अभियान

विभावि विश्वविद्यालय में 12 फरवरी को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा कैंपस भर्ती अभियान आयोजित किया जाएगा। यह कंपनी का पहला प्लेसमेंट ड्राइव है, जिसमें 500 छात्रों का चयन करने का लक्ष्य है। पात्रता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 5 Feb 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
विभावि में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का कैंपस भर्ती अभियान

हजारीबाग,शिक्षा प्रतिनिधि । विभावि मुख्यालय परिसर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ओर से कैंपस भर्ती अभियान आयोजित किया जाएगा। इस कंपनी का विभावि में पहला प्लेसमेंट ड्राइव है। जिसने विभावि से पांच सौ छात्र छात्राओं का चयन करने का लक्ष्य रखा है। यह भर्ती अभियान गैर तकनीकी स्नातकों के लिए 12 फरवरी को सुबह 9:00 बजे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। इसके पात्रता मानदंड बीकॉम, बीए, बीबीए और बीएससी (कंप्यूटर साइंस और आईटी को छोड़कर) के स्नातक निर्धारित है । केवल पूर्णकालिक डिग्री धारक ही आवेदन कर सकते हैं। परास्नातक और पूर्व कार्य अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे। चयन प्रक्रिया के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के लिए टीसीएस नेक्स्ट स्टेप पोर्टल को देखना होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट पदाधिकारी डॉ पंकज मांझी ने बताया कि कुलपति के दूरदर्शी और प्रभावी प्रशासनिक नेतृत्व का प्रमाण है कि टीसीएस जैसे कंपनी विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट आयोजित करने को तैयार हुई है। इस ड्राइव के लिए मंगलवार तक 250 आनलाईन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कहा गत दिनों टीसीएस के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया किया था। उन्होंने अतिथि गृह, बहुउद्देशीय परीक्षा हॉल, ऑडिटोरियम एवं संगोष्ठी हॉल सहित विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया था । विश्वविद्यालय के उन्नत बुनियादी ढांचे और कुलपति के प्रबंधन से काफी प्रभावित भी हुए और कहा राज्य विश्वविद्यालयों में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। इस सराहनीय व्यवस्था को देखते हुए प्लेसमेंट ड्राइव की तिथि को अंतिम रूप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें