टीबी उन्मूलन के लिए जांच शिविर का आयोजन, रोग के लक्षण पर लिया गया सैंपल
बरही में टीबी बीमारी उन्मूलन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। 22 से 29 नवंबर तक विभिन्न पंचायतों में संभावित रोगियों की जांच की जाएगी। पहले दिन रसोइयाधमना, बेंदगी और पुरहारा में कुल 131 लोगों का सैंपल...
बरही, प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी के निर्देश पर टीबी बीमारी उन्मूलन के लिए शिविर लगाकर संभावित रोगियों की जांच की गई। विभिन्न पंचायतों में रोगियों की जांच 22 नवंबर से 29 नवंबर तक किया जाएगा। 22 नवंबर शुक्रवार को बरही के रसोइयाधमना, बेंदगी और पुरहारा में शिविर लगाया गया। रसोइयाधमना के शिविर में 45 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। बेंदगी में आयोजित शिविर में 68 और पुरहारा में आयोजित शिविर में 18 लोगों का सैंपल जांच के लिए एकत्रित किया गया। 25 नवंबर को केदारुत में, 26 को रानीचुआं में, 27 को गुड़ियो में 28 को निश्चितपुर में और 29 को मलकोको पंचायत में टीबी जांच शिविर लगाया जाएगा। शुक्रवार को आयोजित शिविर में स्वास्थ्यकर्मी रविशंकर कुमार, कादंबनी दुबे, शाहजहां बेगम, सुमन देवी, सरोज देवी, सुनीता देवी और अब्दुल्ला अंसारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।