Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSuspicious Death of Coal Driver in Birhor Colony Protests Erupt

अपडेट: केरेडारी में चट्टीबरियातु कोल माइंस में हाईवा ड्राइवर की हुई संदिग्ध मौत

केरेडारी के बिरहोर कॉलोनी में एक कोल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर अमित सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ड्राइवर रात में गाड़ी रोककर सो गया था और सुबह नहीं उठा। मृतक की पत्नी को पांच लाख रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 1 March 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
अपडेट: केरेडारी में चट्टीबरियातु कोल माइंस में हाईवा ड्राइवर की हुई संदिग्ध मौत

केरेडारी प्रतिनिधि एनटीपीसी अधीनस्त चट्टीबरियातु कोल माइंस के बिरहोर कॉलोनी पगार स्थित कोल ट्रांसपोर्टिंग क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि में गाड़ी नम्बर के हाईवा ड्राइवर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित सिंह उर्फ गब्बर सिंह,उम्र लगभग 40 वर्ष, पिता जगदीश सिंह,केरेडारी थाना के ओपी पगार, पतरा निवासी के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी सिंधु देवी को ट्रांस्पोटर की ओर से पांच लाख रुपये चेक दिया गया। वहीं एनटीपीसी की ओर से एक परिजन नौकरी और उसके बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए हर महीना 2000 हजार रुपये देने के आश्वासन पर ट्रासपोटिंग कार्य शुरू दिया गया।

जानकारी के अनुसार, अमित सिंह रात में अपनी गाड़ी रोक कर सोए थे। लेकिन सुबह नहीं उठे। तब अन्य चालक और सहयोगियों ने उन्हें जगाने की कोशिश की। तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में उनकी मौत की पुष्टि की गई। आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने किया ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव के साथ ट्रांसपोर्टिंग कार्य को बंद करवा दिया। ग्रामीणों ने घटना की निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग की। पुलिस जांच में जुटी: मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। इस वार्ता में एसडीपीओ पवन रावत, प्रमुख सुनीता देवी, ओपी थाना पगार प्रभारी विककी कुमार, एनटीपीसी के महेंद्र रजक, बिनोद नायक, सुंदर गुप्ता, प्रेम रजन पासवान आदि सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें