सूर्यकुंड मेला में श्रद्धालुओं का आना जारी, सुरक्षा और विधि व्यवस्था में जुटे हैं लोग
सूर्यकुंड मेला में श्रद्धालुओं का आना जारी है। रोज सैकड़ों श्रद्धा श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं। बरकट्ठा विस के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता
बरकट्ठा, प्रतिनिधि। सूर्यकुंड मेला में श्रद्धालुओं का आना जारी है। रोज सैकड़ों श्रद्धा श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं। बरकट्ठा विस के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने सूर्यकुंड में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन और खुशहाली की मनोकामना की। उन्होंने पूजा अर्चना के बाद विशाल 15 दिवसीय सूर्यकुंड मेले का आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर लगने वाले 15 दिवसीय मेले में सैलानियों के लिए सुरक्षा और विधि व्यवस्था अच्छी है। मेले में आने वाले लोंगो के सुरक्षा के लिए प्रशासन चुस्त है। बटेश्वर ने कहा कि सूर्यकुंडधाम में पाताल लोक से निकलते अविरल, व निरंतर गर्मजल धारा अद्भुत है। यह सूर्यकुंड झारखंड और हजारीबाग जिले का आश्चर्यजनक धरोहर के रूप में है। यहां आनेवाले सैलानी गर्मजल धारा देख अभिभूत और रोमांचित होते हैं। कहा राज्य सरकार को इसका संपूर्ण विकास कर पर्यटन केंद्र बनाकर सरकारी राजस्व को बढ़ाने और रोजगार सृजन करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।