Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSuccessful Blood Donation Camp for Thalassemia Patients in Hazaribagh

रेयर ग्रुप का ब्लड उपलब्ध करवाया तब हुआ ऑपरेशन

हजारीबाग में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए रक्तदान शिविर लगाया। नियमित रक्तदाता देवाशीष सेन ने शिविर का उद्घाटन किया। ए नेगेटिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 21 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
रेयर ग्रुप का ब्लड उपलब्ध करवाया तब हुआ ऑपरेशन

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की ओर से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से व्यक्तियों के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसका उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया शिविर का शुभारंभ नियमित रक्तदाता देवाशीष सेन ने रक्तदान करके किया। एक महिला को ए नेगेटिव रक्त की आवश्यकता थी और एक व्यक्ति की केहुनी की हड्डी टूट गयी थी। दो यूनिट ओ नेगेटिव की आवश्यकता थी। ब्लड में ए नेगेटिव एवं ओ नेगेटिव रक्त उपलब्ध नहीं जिसके कारण तीन दिन से ऑपरेशन नहीं हो सका। ऐसे में नियमित रक्तदाता सरोज कुमार गुप्ता ने ए नेगेटिव तथा शैलेश तिवारी एवं विपिन कुमार ने ओ नेगेटिव रक्तदान कर मदद पहुंचाई। मोईनुद्दीन अंसारी, कालेश्वर राणा ,बादल कुमार, दीपांशु कुमार ,उज्जवल कुमार ,सुभाष कुमार ,नवीन कुमार और अश्विनी कुमार सिन्हा ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया । साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। शिविर को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल संगठन सचिव रजत जैन मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति मुकीम अख्तर शमशाद आर् खैरी मधु कुमारी रीमा कुमारी निहाल राज आदि का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें