Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागSuccessful and Transparent JSSC CGL 2024 Exam Conducted in Hazaribagh with Strict Monitoring

जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा के समापन तक प्रशासन की रही नजर

हजारीबाग में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। डीसी नैंसी सहाय ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सभी केंद्रों पर सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 22 Sep 2024 11:44 PM
share Share

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में आयोजित जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के सफ़ल व पारदर्शी संचालन को लेकर जिला प्रशासन हर पहलुओं पर अपनी नजर बनाए रखी।कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर डीसी नैंसी सहाय ने रविवार को बरही अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने 2 उच्च विधालय बरही, मध्य विद्यालय बालक बरही एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बरही का भ्रमण कर अवलोकन किया। उन्होने परीक्षा केंद्रों के कंट्रोल रूम पहुंच कर जरूरी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीसी ने बताया कि सभी केंद्रो पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण संचालित हुई है।सीजीएल की परीक्षा के लिए जिला में कुल 70 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। हर केन्द्रों की निगरानी के लिए 29 गश्ती दल सह उड़न दस्ता दल को क्रियाशील किया गया था। परीक्षा का बेहतर संचालन और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो।इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मेजिस्ट्रेट के रूप में एक-एक पुलिस अवर निरीक्षक के स्तर के कुल 70 पुलिस पदाधिकारी एवं तीन-तीन पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किए गए थे तथा कुल 140 लाठी बल,गृहरक्षक की तैनाती की गईं थी। वही गश्ती-सह-उड़न दस्ता दल में 29 पुलिस पदाधिकारी एवं 87 पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी थी। जिला प्रशासन के द्वारा हजारीबाग जिला में परीक्षा के मद्देनजर शहर के अलावे बरही, पदमा एवं अन्य सभी होटल, रेस्टोरेंट, गेस्टहाउस, लॉज, हॉस्टल की गहनता से जांच की प्रक्रिया की गईं थी। जिला प्रशासन के द्वारा हर एक परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था तथा कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग भी की जा रही थी। परीक्षार्थियों को चेकिंग कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराई गई। प्रथम दिन प्रतियोगिता परीक्षा कुल तीन पालियों में संपन्न हुईं, जिसमें 26148 आवंटित विद्यार्थियों की कुल संख्या के विरुद्ध प्रथम पाली में 10403, द्वितीय पाली में 10401 एवं तृतीय पाली में 10362 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। दूसरे दिन प्रतियोगिता परीक्षा कुल तीन पालियों में संपन्न हुईं, जिसमें 26148 आवंटित विद्यार्थियों की कुल संख्या के विरुद्ध प्रथम पाली में 16408, द्वितीय पाली में 16407 एवं तृतीय पाली में 16386 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें