युवा महोत्सव झूमर में बरही कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन
बरही में आयोजित 28वें अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव में रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मेहंदी आर्ट, पेंटिंग, रंगोली, डिबेट और क्विज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस तीन दिवसीय...
बरही, प्रतिनिधि। 28वें अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर में रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चतरा कॉलेज चतरा में आयोजित तीन दिवसीय 28वें अंतर महाविद्यालय झूमर महोत्सव में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कालेजों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही के प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने मेहंदी आर्ट, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, रंगोली, रिटन टेस्ट, डिबेट, क्विज और इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। छात्र छात्राओं के प्रतिभा प्रदर्शन के मौके पर प्राचार्य डॉ विमल किशोर, एनएसएस समन्वयक डॉ अरुणा रानी और टीम मैनेजर डॉ बद्री साव उपस्थित होकर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की। प्रतिभागी छात्र छात्राओं में रूबी कुमारी, कीर्ति कुमारी, सोनी कुमारी, अनम परवीन, शहनाज जबीं, राहुल कुमार, रोहित कुमार और मोहम्मद इरफान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।