पिकनिक जा रहे सवारी गाड़ी के असंतुलित होने से सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
कटकमसांडी में एक बस के असंतुलित होने से दर्जनों छात्र छात्राएं बाल-बाल बच गए। घटना हजारीबाग के 28 छात्रों के पिकनिक पर जाने के दौरान हुई। वाहन मुख्य पथ से उतरकर नाले में चला गया। एक छात्र का सिर फट...
कटकमसांडी। प्रतिनिधि सवारी गाड़ी के असंतुलन बिगड़ने के कारण वाहन में सवार दर्जनों छात्र छात्राएं बाल बाल बच गए। घटना शनिवार की सुबह साढे़ नौ बजे की है । बताया जाता है कि हजारीबाग मटवारी स्थित एक कोचिंग सेंटर के 28 छात्र छात्राएं पिकनिक मनाने चतरा के तमासीन जल प्रपात जा रहे थे। इस दौरान कटकमसांडी थाना से महज एक किलोमीटर दूर लखनू छलटा के पास मोड़ में वाहन असंतुलित होकर मुख्य पथ से उतरकर नीचे नाला में चला गया। जहां पर एक बड़ी घटना होते होते टली । हालांकि नाला में वाहन को जाते देख रविरंजन ठाकुर जान बचाने के ख्याल से कुंद गया लेकिन कुदने के दौरान वहां पर रखे पत्थर से सर टकरा गया। जिसमें उसका सर फट गया। उसके स्थित को देखकर कटकमसांडी पुलिस ने 108 वाहन से उसे हजारीबाग इलाज के लिए भेज दिया। वहीं मामूली रूप से जख्मी हजारीबाग निवासी कुलदीप पांडेय का इलाज कटकमसांडी सीएचसी में कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया। वाहन में सवार संतोष कुमार,सत्यम कुमार , प्रीति कुमारी ने चालक सुनील कुमार पर वाहन चलाने में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि लखनू छलटा के पास अचानक चालक अपना संतुलन खो बैठा। जिसके कारण वाहन मुख्य पथ पर ना जाकर कच्चे मार्ग जहां पत्थर रखा हुआ था वहां जा पहुंचा । छात्राओं ने कहा कि अगर वाहन पलटी करती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी । इधर चालक सुनील कुमार ने कहा कि वाहन में मना करने के बावजूद अधिक लोग बैठ गए जिसके कारण वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी ।यही वजह से घटना घटी ।
कोट: वाहन छलटा के के पास नाला में चला गया। वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित है। एक युवक का केवल माथा फटा है बाकी सभी ठीक ठाक है । दुर्घटना ग्रस्त वाहन को थाना में लाया गया है ।
राजवल्लभ कुमार
थाना प्रभारी कटकमसांडी
फोटो कटकमसांडी 1 नाला में चला गया वाहन
फोटो कटकमसांडी 2 छात्र छात्राएं को निकालने के बाद वहां खड़े ग्रामीण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।