कुत्तो का कराया बंध्याकरण
हजारीबाग में पहल संस्था द्वारा लावारिस कुत्तों का बंध्याकरण और टीकाकरण अभियान चलाया गया। वेटरनरी अस्पताल में दो कुत्तों का बंध्याकरण और तीन को एन्टी रेबीज वैक्सीन दिया गया। इस अभियान में कई...

हजारीबाग। पहल संस्था के द्वारा शुक्रवार को लावारिस कुत्तों का बंध्याकरण एवं टीकाकरण के अभियान के तहत वेटरनरी अस्पताल में दो लावारिस कुत्तों का बंध्याकरण कराया गया तथा तीन लावारिस कुत्तों को एन्टी रेबीज वैक्सीन दिया गया। इस अभियान को सफल बनाने में डॉ श्रुति,डॉ मजहरूल हसन, सेवानिवृत डॉ दारा शिको एवं सहयोगी राजन ने अपनी भूमिका निभाई। संस्था के सदस्य मनोज गुप्ता, राजीव शरण,आलोक कुमार, निलेन्दु जयपुरियार, सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हजारीबाग में लावारिस कुत्तों के काटने की घटना हर दिन हो रही है, ये आदमी के साथ साथ गाय, बकरी आदि को भी घायल कर दे रहे हैं, एन्टी रैबीज लग जाने के बाद इसमें रोकथाम होगा।
लावारिस कुत्तों के बंध्याकरण से इनकी बढ़ती हुई संख्या में भी रोकथाम होगा। ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।