राज्यस्तरीय टीम ने टाटीझरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
स्टेट रिव्यू मिशन की टीम ने टाटीझरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल में सुविधा और असुविधाओं का जायजा लिया। डाॅ. निधि नारायण ने भवन मरम्मति, पानी समस्या, शौचालय, स्टॉफ की...

दारू, प्रतिनिधि। स्टेट रिव्यू मिशन की टीम ने टाटीझरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है। इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने हाल ही में स्वास्थ्य उपकेंद्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील अस्पताल में सुविधा और असुविधाओं का जायजा लिया। टीम ने घंटों तक पेपर्स, फाइल्स, रिपोर्ट्स, दवा, सफाई व्यवस्था आदि को देखा। इस दौरान मौके पर उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डाॅ. निधि नारायण ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भवन मरम्मति, पानी समस्या, शौचालय, स्टॉफ की कमी, लैब, कंम्प्यूटर आदि समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिसे स्वास्थ्य विभाग की राज्यस्तरीय टीम के द्वारा जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. पंकज कुमार, डॉ. विकास राठौर, डॉ. अंजली, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. नंदी दुबे, डॉ. सेटा झा, डॉ. नाजिया, डॉ. कपिल मुनि प्रसाद, डॉ. रवि शंकर, डॉ. रंजन, डॉ. राकेश पांडेय, डॉ. सज्जन सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. अंकित जयपुरियार, विनय कुमार, योगेंद्र कुमार, बसंत राम, सुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।