बरकट्ठा में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
बरकट्ठा में शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र पर स्कूलों का सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छह स्कूलों का अंकेक्षण किया गया और कुछ मुद्दे जिला सुनवाई के लिए भेजे गए।...
बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) बरकट्ठा में शनिवार को स्कूलों का प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया। सोशल ऑडिट सह जनसुनवाई प्रखंड ज्यूरी सदस्य के बीच हुआ। इसमें कुल छह स्कूलों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इनमें उत्क्रमित विद्यालय मधुबन, उमवि गयपहाड़ी, उमवि छुतहरी कटिया, उप्रावि मधुबन गयपहाड़ी, उप्रावि महुआटांड़ केंदुआ, उप्रावि पकरियाटांड़ शामिल है। उमवि गयपहारी एवं उमवि छुतहरी कटिया स्कूल के मुद्दा को जिला सुनवाई के लिए भेजा गया है। जनसुनवाई सह सोशल ऑडिट ज्यूरी सदस्यों में प्रमुख रेणु देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, रूम टू रीड मनीष कुमार लाल, सोशल ऑडिट यूनिट से रहमान शामिल थे। कार्यक्रम में त्रिवेणी यादव, रामकृष्ण प्रसाद, दिनेश कुमार, दिनेश कुमार यादव, नागेश्वर हजाम एवं संजुल मुर्मू उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।