Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागSlow Voting in Urban Areas High Turnout in Villages Barhi Assembly Election Update

शहर की अपेक्षा गांवों में तेज रफ्तार से हुआ मतदान

बरही विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्रों में मतदान की गति धीमी रही, जबकि गांवों में मतदान अधिक सक्रिय रहा। राजकीय मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 313 में 9 बजे तक 158 मतदाता ही मतदान कर पाए। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 13 Nov 2024 11:55 PM
share Share

बरही प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में मतदान की शुरुआती गति धीमी रही जबकि गांवों में शुरु से ही मतदान की गति तेज रही। बरही के राजकीय मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 313 में 9 बजे तक 1115 मतदाताओं में से 158 मतदाताओं ने ही मतदान किया था, जो 8 प्रतिशत से भी कम था। बसरिया, धोबियाडीह, धुरगड़गी, लेंगुरा के मतदाता बूथ संख्या 332,333 और कोलंगा के बूथ संख्या 334 में 576 मतदाताओं में से 350 ने 12:30 बजे तक मतदान कर दिया था। जबकि 11 बजे तक 46 प्रतिशत मत पड़े थे। वहीं दिन के 1.15 बजे राजकीय उर्दू विद्यालय धनवार के बूथ संख्या 358 में कुल 875 मतों में 510 मत पड़े, बूथ संख्या 359 में कुल मतों की संख्या 720 में 360 मत पड़े, बूथ संख्या 360 में कुल मत संख्या 1263 में से 450 मत 1.15 बजे तक पड़ गए थे।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय करियापुर में बूथ संख्या 362 में कुल 1055 मतदाताओं में से 590 ने वोट दे दिया था। बूथ संख्या 363 में कुल मतदाता 962 में से 382 वोट कर चुके थे। दिन के 1.45 बजे तक राजकीय मध्य विद्यालय बरसोत के बूथ संख्या 339 के 1069 मतदाताओं में से 439, मतदान केंद्र संख्या 340 में कुल मतदाता 998 में से 542 ईवीएम का बटन दबा चुके थे। बरही के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार बरही विधानसभा में 9:00 तक 15 प्रतिशत, 11:00 बजे तक 31.6 प्रतिशत, 1:00 बजे तक 48.8 प्रतिशत और 3:00 बजे 59.3 प्रतिशत मतदान हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें