श्री श्याम टाबरिया द्वारा पहली बार प्रयास प्रथम श्री श्याम समर्पण महोत्सव 24 दिसंबर को
हजारीबाग में पहली बार श्री श्याम समर्पण महोत्सव का आयोजन 24 दिसंबर को किया जा रहा है। बाबा श्याम के भक्तों में उत्साह चरम पर है। कार्यक्रम में कोलकाता के सौरभ शर्मा और जमशेदपुर के अनुभव अग्रवाल भजनों...
हजारीबाग। यूं तो राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्याम में विराजित है बाबा श्याम लेकिन बाबा श्याम के दीवाने पूरी दुनिया में है! अब तो फागुन ही नहीं बाबा श्याम के दरबार में 365 दिन फागुन की मस्ती और बाबा का दीदार करने लोग देश विदेश से आते है! इसी कड़ी में झारखंड के हजारीबाग में श्री श्याम टाबरिया के द्वारा पहली बार प्रयास की जा रही है प्रथम श्री श्याम समर्पण महोत्सव आगामी 24 दिसंबर को आपको बताते चले कार्यक्रम को भक्तों में उत्साह चरम सीमा पर देखा जा रहा है। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए कोलकाता के सौरभ शर्मा व जमशेदपुर से अनुभव अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है जो श्याम के भजनों से झुमायेंगे। इधर, तैयारी की बात करे तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही कार्यक्रम में हजारीबाग समेत आसपास के जिले के भी श्याम भक्तों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।