Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsShooting of Khortha Comedy Web Series Begins at Mahamaya Bageshwari Temple

विष्णुगढ़ में खोरठा कॉमेडी वेब सीरीज के शूटिंग की हुई शुरुआत

बजरंग इंटरटेनमेंट की खोरठा कॉमेडी वेब सीरीज की शूटिंग महामाया बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। यह सीरीज यूट्यूब पर प्रसारित होगी और इसकी अधिकांश शूटिंग ग्रामीण क्षेत्रों में होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 7 Oct 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। बजरंग इंटरटेनमेंट कॉमेडी सीरीज के बैनर तले खोरठा कॉमेडी वेब सीरीज के शूटिंग की बनासो के महामाया बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की गई। खोरठा भाषा में यह वेब सीरीज यूट्यूब पर प्रसारित होगा। कलाकारों ने मां बागेश्वरी मंदिर में मत्था टेककर वेब सीरीज की सफलता की कामना की। इस संबंध में संचालक शिवकुमार पांडेय उर्फ बबन पांडेय ने कहा कि इसकी अधिकांश शूटिंग प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों में होगी। नवंबर महीने में इसका प्रसारण संभव है। पूजा अर्चना के पश्चात बनासो के दो लोकेशन पर इसकी शूटिंग भी की गई। जिसमें एक शरारती गुपचुप वाले की करतूत तथा डॉक्टर द्वारा मरीजों से ठगी कर पैसा कमाने की शूटिंग की गई। कामेडी सीरीज के शुभ मुहूर्त के लिए कलाकार संजय सिंह उर्फ संजू बाबा, निर्देशक व कलाकार अर्जुन वर्मा, प्रबंधक कलाकार गुड्डू गुप्ता, कैमरामैन कृष्ण रजवार पूरी टीम के साथ शूटिंग के लिए पहुंचे थे। मौके पर विजयनंदन पांडेय, सुरेंद्रनाथ पांडेय, सतीश पांडेय, लक्ष्मीकांत पांडेय, सीताराम पांडेय, मदन पांडेय, नकुल पांडेय, निरंजन पांडेय, सुबोध मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें