कोहरे के आगोश में इचाक, कहर बरपा रही ठंड
इचाक क्षेत्र में घना कोहरा और ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्कूल बंद हैं, लेकिन बुजुर्गों और गरीबों के लिए कोई राहत नहीं है। तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। अलाव की व्यवस्था न होने...
इचाक प्रतिनिधि पूरे इचाक क्षेत्र गुरुवार को कोहरे के चादर में लिपटा रहा। सन सन चलती पछुआ हवा की कटीली रफ्तार हड्डियां कंपा रही है। लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश देकर शिक्षक और विद्यार्थियों को राहत तो दी है। बुजुर्ग,गरीब और किसानों को ठंड से राहत के लिए कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। कंप कपाती ठंड में गरीब,बुजुर्ग के बीच कंबल का वितरण नहीं होने और चौक चौराहा हाट बाजार में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से 5 बजाते ही सड़क चौराहा और बाजार में सन्नाटा छा जाता है। नए साल की शुरुआत 2 जनवरी को इचाक का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। लगातार गिरते तापमान ने जहां किसान, मजदूर बुजुर्ग और गरीबों का मुश्किलें बढ़ा दी है वही जगह जगह अलाव की व्यवस्था नहीं होने से से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है सबसे विकट स्थिति मजदूर और बुजुर्गों के सामने उत्पन्न हो गई है जो अधिक ठंड के कारण मजदूरी पर नहीं जा पाते जिस कारण उन्हें परिवार चलाने में कठिनाई सामना करना कर पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि एक-दो दिन में ठंड से राहत नहीं मिली तो लोगों की मुश्किल है और बढ़ जाएगी। लोगों ने प्रशासन से ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था करने तथा गरीबों के बीच कंबल और गम कपड़े वितरण करने की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।