Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSeven injured in direct collision of two vehicles

दो वाहन की सीधी टक्कर में सात घायल

कटकमसांडी- हजारीबाग मार्ग के कंड़सार मोड़ के पास दो वाहनों के आमने-सामने की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए। इनमें वीरभद्र सिंह तथा पप्पू सिंह की स्थिति गंभीर है । घटना मंगलवार के दोपहर की है । प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 7 July 2020 11:23 PM
share Share
Follow Us on

कटकमसांडी- हजारीबाग मार्ग के कंड़सार मोड़ के पास दो वाहनों के आमने-सामने की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए। इनमें वीरभद्र सिंह तथा पप्पू सिंह की स्थिति गंभीर है । घटना मंगलवार के दोपहर की है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक कण्डसार निवासी वीरभद्र सिंह बोलेरो वाहन जेएच 02 क्यू 6011 से हजारीबाग अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिजन के लिए खाना लेकर जा रहे थे। जबकि हज़ारीबाग़ से कटकमसांडी दिशा से बोलेनो कार जेएच 02बीए 4873 से उज्ज्वल उपाध्याय सहित तीन लोग आ रहा था। जोरदार बारिश तथा धुंध के कारण वाहन एक दूसरे को देख नहीं पाए और सीधे एक दूसरे से टकरा गए ।घटना के बाद चीख-पुकार मच गई ।राहगीरों एवं आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को वाहन से बाहर निकाला तथा घटना की सूचना कटकमसांडी पुलिस एवं स्वास्थ्य प्रशासन को दी। कटकमसांडी पुलिस ने जानकारी मिलते ही एंबुलेंस की व्यवस्था करवायी और घायलों को समाजसेवी पप्पू पांडेय की मदद से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें