आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर आमसभा
बरकट्ठा प्रखंड के झुरझुरी पंचायत में आमसभा का आयोजन हुआ, जिसमें आंगनबाड़ी सहायिका के चयन के लिए चर्चा की गई। सीडीपीओ नीलू रानी की अध्यक्षता में हुई इस सभा में प्रमुख और मुखिया भी उपस्थित थे। सकरेज और...
बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत झुरझुरी पंचायत के ग्राम सकरेज के हरिजन टोला और चटनियांसिंघा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई। आमसभा की अध्यक्षता सीडीपीओ नीलू रानी ने की। आमसभा में प्रमुख रेणु देवी, मुखिया सुमन कुमार मौजूद थे। सकरेज आंगनबाड़ी केंद्र में सुमन रवि पति प्रमोद रविदास वहीं चटनियांसिंघा आंगनबाड़ी केंद्र में सावित्री देवी पति संतोष मुर्मू का चयन सहायिका के लिए किया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका संयोजक रंजीता कुमारी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, झामुमो नेता प्रमोद गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, एनएम पूनम कुमारी, सांख्यिकी सहायक रमेश रंजन, प्रधानाध्यापक स्वामी रामतीर्थ सिंह, राजेश्वर प्रसाद, प्रभु मुर्मू, बिनोद प्रसाद, अनिल दास, मोतीलाल टुड्डू, जीतू मांझी, सेविका सावित्री देवी, रेशमी देवी, सुरेश दास, राजकुमार दास, नारायण दास, अरुण दास, लखन दास, कौलेश्वर दास, राजू दास, सीबन दास, गीता देवी, वैजंती देवी, बबून मांझी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।