बड़कागांव एसबीआई शाखा कार्यालय का स्थानांतरण किया गया
बड़कागांव में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा का स्थानांतरण डाकघर के समीप से हजारीबाग रोड स्थित प्रेम नगर सहारा कार्यालय के पास कर दिया गया है। नई शाखा का उद्घाटन पूजा अर्चना के बाद डीजीएम विजय...
बड़कागांव, प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा का स्थानांतरण डाकघर समीप से हजारीबाग रोड स्थित प्रेम नगर सहारा कार्यालय रोड के समीप कर दिया गया है। अब बैंक का सारा कार्य नई शाखा स्थल से हीं किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी ब्रांच मैनेजर मिथिलेश कुमार ने दी है। पूजा अर्चना के पश्चात डीजीएम विजय कुमार के द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से विजय कुमार, राजीव कुमार सिंह आर एम, मनोज कुमार सीएम, मिथलेश कुमार बीएम, राजीव कुमार, पातर टेटे, निलेश कुमार, हरीश केशरी, राहुल कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, मधुप कुमार मधुकर, दिलीप कुमार राणा एफ ओ एस, मिथलेश कुमार राणा, संजू कुमारी, अनिल कुमार, राजू राणा, राम लाल आदि कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।