सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली में शिशु नगरी मेला का हुआ आयोजन
हजारीबाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली में बच्चों ने शिशु नगरी मेला 2025 का आयोजन किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप प्रसाद ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ मेला का उद्घाटन किया।...
हजारीबाग। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली में बच्चों के द्वारा शिशु नगरी मेला 2025 का आयोजन हुआ। हजारीबाग में शिशु वाटिका खंड के कक्षा अरुण, उदय एवं प्रभात के बच्चों ने शिशु नगरी मेला 2025 का आयोजन किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद थे। दीप प्रज्वलन,पुष्पार्चन एवं सरस्वती वंदना के साथ शिशु नगरी मेला का उद्घाटन विधायक की ओर से किया गया l मौके पर विधायक ने कहा भारतीय संस्कृति के अनुरूप राष्ट्रभक्ति एवं संस्कार युक्त शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दी जा रही है। बच्चों द्वारा लगाया गया शिशु नगरी मेला काफी आकर्षक एवं मनमोहक है l कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा, विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संस्कारयुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को निरंतर दी जा रही है l इस विद्यालय में पढ़ना एक गर्व की बात हैl विद्या भारती ने शिक्षा के माध्यम से कीर्तिमान स्थापित किया है l बाल वाटिका के बच्चों की प्रस्तुति आकर्षक एवं मनमोहक है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।