Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSant Raidas Jayanti is being celebrated in fifteen villages of the block
प्रखंड के पंद्रह गांवों में मनायी जा रही संत रैदास जयंती
केरेडारी प्रखंड के 15 गांवों में संत रैदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। जयंती समारोह का आयोजन 27 फरवरी को 11 बजे दिन से शुरू की जायेगी। जिसमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 27 Feb 2021 03:10 AM
केरेडारी प्रतिनिधि
केरेडारी प्रखंड के 15 गांवों में संत रैदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। जयंती समारोह का आयोजन 27 फरवरी को 11 बजे दिन से शुरू की जायेगी। जिसमें गोपदा, पचड़ा, जोरदाग, चट्टीबारियातु, पगार, पांडु, हरिला, हेवई, बेलतु, गर्रीकला, केरेडारी, कराली, सलगा, बेला एवं चट्टीपेटो गांव शामिल है। इसकी जानकारी रविदास प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष विनोद राम एवं सचिव अर्जुन राम ने संयुक्त रूप से दी है। अपील की है कि ससमय अपने-अपने गांवो में जयंती समारोह सफल बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।