Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागRSS Conducts Three-Day Training Camp for Volunteers at GD National School Hadaari

स्वयंसेवकों को दी गई शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण

इचाक में जीडी नेशनल स्कूल हदारी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसमें 100 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में शारीरिक, मानसिक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 18 Sep 2024 11:54 AM
share Share

इचाक, प्रतिनिधि। जीडी नेशनल स्कूल हदारी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण संपन्न हो गया। जिसमे इचाक, पदमा और कटकमसांडी खंड से कुल 100 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। ख़राब मौसम और बारिश में प्रतिभागी स्वयंसेवकों पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का दिनचर्या में सुबह का जागरण, अभ्यास कालांश, संघ स्थान, सेवा कालांश, जलपान, स्नान, संवाद, भोजन, विश्राम, चर्चा, संघ स्थान, बौद्धिक कालांश, शिक्षार्थी सहभाग, भोजन, शांति पाठ एवं दीप विसर्जन शामिल था। खंड कार्यवाह रंजीत जी ने बताया कि भारत को विश्व पटल पर पुनः स्थापित करने एवं भारत को परम वैभव के शिखर तक पहुंचाने के लिए राष्ट्र वादियों की टोली ऐसे से प्रशिक्षण में तैयार होते है।

जिसके लिए स्वयं सेवकों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को ध्यान में रखते हुवे इन्हें प्रशिक्षित किया जाता है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों पर शिक्षार्थियों को बौद्धिक प्राप्त हुआ जिसमें हिंदू संस्कृति की विशेषताएं पर प्रकाश डालते हुए जिला महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख डॉक्टर अरुण शुक्ला ने कहा कि हिंदू एक धर्म ही नहीं अपितु जीवन शैली भी है। दुनिया हिंदू संस्कृति की और देख रहा है, यहां की पारिवारिक व्यवस्था सामाजिक व्यवस्था को दुनिया अपना रही है । कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सह बौद्धिक प्रमुख संदीप सोनी, जिला धर्म जागरण प्रमुख ब्रह्मदेव सोनी, खंड सेवा प्रमुख नीरज वैद्य, मंडल प्रमुख रामावतार स्वर्णकार, जीतेन्द्र कुमार, सुबोध कुमार, नीरज कुमार, विनोद सोनी, प्रकाश राम, महेश वैद्य, प्रियांशु समेत अन्य स्वयंसेवकों की भूमिका अहम् रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख