Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsRoad Safety Month Initiated in Hazaribagh Helmet Enforcement and Awareness Campaign

बिना हेलमेट का पेट्रोल नहीं दिया जाएगा: बैद्यनाथ कामती

हजारीबाग में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई है, जिसमें हेलमेट पहनने पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। डीटीओ बैजनाथ कामती ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 15 Jan 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। डीटीओ बैजनाथ कामती ने कहा कि हेलमेट पहनाने के लिए अब फिर से बिना हेलमेट का पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के द्वारा जारी पत्र के संदर्भ में सभी जगहों में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी निमित्त बुधवार को हजारीबाग जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने सड़क सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चाएं की और सभी लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की भी बात कही। सड़क सुरक्षा के कई सारे नियमों को भी साझा किया। वहीं उन्होंने सड़क सुरक्षा माह को लेकर बताया कि सरकार द्वारा जारी पत्र में उल्लेखित सभी कार्यक्रमों को हजारीबाग जिले में भी करवाया जा रहा है, जिसमें जागरूकता रथ को रवाना कर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तथा विभिन्न जगहों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। अभी जिला परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में कई कार्यक्रमों को कराया जा रहा है। बुधवार पतंग महोत्सव का भी कार्यक्रम मटवारी के गांधी मैदान में कराया गया। वहीं प्रतिभागी बच्चों के बीच पतंग, धागा एवं टॉफी का भी वितरण किया गया।

विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने कहा कि कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, ताकि सड़क सुरक्षा माह सार्थक हो सके और इससे हजारीबाग के लोग अधिक से अधिक लाभान्वित और जागरूक हो पाए। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूर लगाएं। मोटरयान निरीक्षक विजय गौतम ने भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर विभिन्न प्रकार के फाइन को भी बतलाया और कहा कि जिला परिवहन कार्यालय सड़क सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए करवाए जाने वाले नुक्कड़ नाटक से काफी लोग जागरूक हो रहे हैं। मौके पर सड़क सुरक्षा पदाधिकारी के साथ साथ जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ भी दिलाई गई ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें