सड़क सुरक्षा माह के तहत जनजागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन
हजारीबाग जिले में सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत विभिन्न जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को एचएमवी स्कूल इचाक में हल्के मोटर वाहन चलाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।...
हजारीबाग, वरीय संवाददाता। हजारीबाग जिले में सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत विभिन्न जागरुकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को लेकर राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को एचएमवी स्कूल इचाक तथा डेमोटांड़ में गाड़ी चलाने के प्रशिक्षण को लेकर इच्छुक अभ्यर्थियों को निः शुल्क हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जो एक सप्ताह जारी रहेगा। इसके अलावा जिले में विभिन्न स्थानों में सड़क सुरक्षा संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न स्थानों में जागरुकता रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है और पम्पलेट भी वितरित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सड़क सुरक्षा टीम यातायात पुलिस के साथ मिल कर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों की काउंसलिंग भी कर रही है। जिले में सड़क सुरक्षा माह 2025 को लेकर आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय हजारीबाग में सड़क सुरक्षा टीम तथा यातायात पुलिस प्रभारी की ओर से संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरुकता तथा यातायात नियमों के पालन के बारे में बताया गया। साथ ही इसके उल्लंघन करने पर लगने वाले दंड, हिट एंड रन मामले में मिलने वाली मुआवजा राशि तथा गुड समरितन आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।