Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsReview Meeting on MGNREGA and Housing Schemes Led by Deputy Development Commissioner

ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक

हजारीबाग में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में अधिकारियों को योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 22 April 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक

हजारीबाग वरीय संवाददाता उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में डीआरडीए निदेशक मां देव प्रिया एवं जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी मौजूद थे। समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उपविकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा, आंगनबाड़ी योजना की प्रगति, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना, पीड़ी जेनरेसन जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर डीपीएम जेएसएलपीएस, बीपीएम और बीपीओ को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य की प्रगति को लेकर नियमित बैठक करने का निर्देश दिया। योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर नियमित ग्राम सभा का आयोजन करने को कहा। बागवानी योजना के मद्देनजर जमीन चिन्हितिकरण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। पोटो हो खेल योजना अंतर्गत खेल के मैदान को विकसित करने के लिए पंचायतों के उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय के मैदान को चिन्हित करने को कहा। बैठक में टीसीबी के कार्य को प्राथमिकता तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी बीडीओ को निदेशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सही एवं योग्य लाभुको को ही इस योजना का लाभ मिले। बैठक में सभी बीडीओ को पीएम जनमन योजना के तहत संचालित योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी फील्ड विजिट कर संचालित योजनाओं की गुणवत्ता की जांच करें और उसकी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें