राणा समाज की अनुमंडल स्तरीय कमेटी का गठन
बरही प्रतिनिधि। अनुमंडल स्तरीय राणा समाज की बैठक में कमेटी का पुनर्गठन किया गया। बैठक आकाश पैलेस बरही में हुई। बैठक में बरही, चौपारण, पदमा, चलकुसा, बर
बरही, प्रतिनिधि। अनुमंडल स्तरीय राणा समाज की बैठक में कमेटी का पुनर्गठन किया गया। बैठक आकाश पैलेस बरही में हुई। बैठक में बरही, चौपारण, पदमा, चलकुसा, बरकट्ठा और चंदवारा के लोग शामिल थे। सर्वसम्मति से समाज का अध्यक्ष वीरेन्द्र राणा चौपारण, सचिव राजकुमार राणा बरही और कोषाध्यक्ष बालेश्वर राणा चौपारण को बनाया गया। संगठन मंत्री अशोक राणा, मीडिया प्रभारी बच्चू राणा, धनेश्वर राणा, शंकर राणा, कपिल राणा, रवीन्द्र राणा, सुखदेव राणा, भास्कर शर्मा, अर्जुन राणा बरकठा सक्रिय सदस्य द्वारिका राणा चंदवारा, गुडू राणा चलकुशा, सीताराम राणा चलकुशा, चौपारण प्रखण्ड से केदार राणा, नाथो राणा, कपिल राण, बसंत राणा, राहुल राणा, अवध राणा को जिम्मेवारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।