राम जानकी-शिव परिवार महायज्ञ का ध्वजारोहण संपन्न
रतनपुर में राम जानकी सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण धूमधाम से किया गया। 5 मई से शुरू होने वाले पांच दिवसीय महायज्ञ की तैयारी में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। पुरोहित...

इचाक, प्रतिनिधि। राम जानकी सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रतनपुर में धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण प्रखंड के रतनपुर गांव में राम जानकी सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की सफलता को लेकर ध्वजारोहण किया गया। पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत पांच मई को जल यात्रा के साथ होगी। रविवार को पुरोहित विद्यापति पांडे ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद झंडोतोलन कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की। इसके बाद बाजे-गाजे और जयकारों के बीच शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा पूरे रतनपुर गांव में भ्रमण कर मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए और माता टेकर की सफलता की कामना की। शोभायात्रा में यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व सरपंच कृष्णकांत मेहता, तिलक मेहता, धर्मनाथ प्रसाद मेहता समेत बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।