बड़कागांव मे जुलूस मार्ग में अवरोध
बड़कागांव में रामनवमी पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां की हैं। शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेशों की निगरानी की जा रही है। जुलूस मार्ग...

बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव में रामनवमी पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। कई चिन्हित शरारती तत्वों पर 126 (107)लगाई जा रही है। वहीं भड़काऊ मैसेज को लेकर पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया को खंगालने का काम किया जा रहा है। वही जुलूस मार्ग में व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर स्थल को चिन्हित कर रोड किनारे रखें गए पत्थर, बालू ,छरी एवं ईंट हटाने का निर्देश प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को दिया गया है। इस संबंध में बुधवार को रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक सोनी एवं सचिव सरोज सोनी ने बड़कागांव मुख्यालय स्थित काली मंदिर से लेकर बड़कागांव जामा मस्जिद होते ठाकुर मुहल्ला बर पेड़, हजारीबाग मार्ग तक निरीक्षण किया। कई जगहो पर रोड मे बालू ,छरी गिरा हुआ पाया गया।
जिसमें शंकर मिश्रा के घर पास छरी और मुखिया तकरीमुल्लाह के घर के पास छरी बालू गिरा पड़ा है। वहीं अंबेडकर शबरी मुहल्ला ,कुम्हार मुहल्ला में बिजली तार झुका हुआ है, भीम राणा के घर के पास छोटी पुलिया का सलेब पूर्ण रूप से टूटा हुआ एवं मस्जिद के पास 15 फीट चौड़ी रास्ते पर तकरीबन 1 फीट गड्ढा तथा रोड जर्जर हो गया है। इस संबंध में महासमिति के अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी समस्याओं को शीघ्र दूर कराने के लिए प्रशासन से मांग की गई है। ग्रामीणों से छरी, बालू हटाने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।